Breaking: अब आज से मुफ्त लगेगी कोविड की प्रिकॉशन डोज

— अल्मोड़ा जिले में आज से शुरू हुआ अभियान, कई सेंटर बने— 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी: सीएमओसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में…

— अल्मोड़ा जिले में आज से शुरू हुआ अभियान, कई सेंटर बने
— 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी: सीएमओ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद में आज से कोविड—19 की प्रिकाशन डोज या बूस्टर डोज मुफ्त लगेंगी। इसके लिए अमृत महोत्सव के तहत विशेष अभियान शुरू किया गया है और यह डोज 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी। जो पिछली डोज के 26 सप्ताह या 06 महीने पूरे होने पर लगेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान सरकारी अस्पतालों में 30 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अपने नजदीकी सेशन साइट पर जाकर कोविड/को—वैक्सीन का cowin.gov.in पर आनलाइन अपाइंटमेंट द्वारा अपना कोविड वैक्सीनेशन की प्रीकाशन डोज का वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस डोज के लिए लाभार्थी पूर्व में दी गई वैक्सीन से ही वैक्सीनेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को पूर्व में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व स्वयं का आधार कार्ड साथ लाना होगा।
यहां होगा वैक्सीनेशन

कोविड की प्रीकाशन डोज के लिए जिले में कई सेंटर बने हैं। मिली जानकारी के अनुसार बेस अस्पताल अल्मोड़ा, राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा, राजकीय चिकित्सालय रानीखेत, सीएचसी धौलादेवी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर, सीएचसी लमगड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत, सीएचसी द्वाराहाट, सीएचसी चौखुटिया, सीएचसी भिकियासैंण, सीएचसी सल्ट व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में कोविड वैक्सीन लगेगी।
——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *