अल्मोड़ा : खाई में गिरा ट्रक, दबा है चालक, लगभग 10 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां द्वाराहाट में लीसे से भरा एक ट्रक आज तड़के सुबह गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक ट्रक के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां द्वाराहाट में लीसे से भरा एक ट्रक आज तड़के सुबह गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक ट्रक के नीचे दब गया, जिसकी मौत की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। रेस्क्यू दल को ट्रक के केबिन में फंसे चालक को निकालने के प्रयास में लगभग 10 घंटे का समय बीत चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से ट्रक हादसे की जानकारी मिली। जिसके बाद रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। जहां पाया गया कि ट्रक संख्या यूके 04 सीए 9904 पंथनगाड के पास खाई में गिरा है। ट्रक के नीचे फंसे चालक को बाहर निकालने के प्रयास में लगभग 10 घंटे का समय बीत चुका है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा चौखुटिया मार्ग में घाट पुल के पास हुआ। जिसके बाद थानाध्यक्ष फोर्स के साथ आवश्यक उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे। यह ट्रक सड़क से करीब 50 फीट नीचे खाई में गिरने के बाद एक चीड़ के पेड़ पर अटक गया। जिसके भीतर चालक फंसा हुआ है और उसकी उसकी मौत की सम्भावना जताई जा रही है। फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद आपदा कंट्रोल रूम से बड़ी क्रेन मंगाई गई है। जिसके बाद गैस कटर की मदद से केबिन में फंसे चालक की लाश को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इधर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस कार्य में रेस्क्यू दल को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि यह ट्रक बेहद तीखी ढलान पर है और इसमें चालक बुरी तरह फंसा है। यहां यह बता दें कि चालक के बचे होने की सम्भावना शून्य ही है। इसके बावजूद शव को बाहर निकालने में सफलता नहीं मिल पाने के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि का अब भी इंतजार है।

ट्रक में एक नहीं सवार थे दो लोग, तलाश जारी

जानकारी मिली है कि यह ट्रक अवैध लीसे के करीब 600 टिन लेकर जा रहा था और नींद या ओवर लोड की झोंक में ट्रक पलटकर सड़क से नीचे उतर गया। ट्रक का मालिक जोगी नैनीताल जिले के ज्योलिकोट का रहने वाला है। मालिक के अनुसार ट्रक में दो व्यक्ति बताए जा रहे हैं। अभी दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। ट्रक की स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है कि जब तक माल बाहर नहीं निकाला जाएगा तब तक ट्रक को हिलाना मुमकिन नहीं है। थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक मोहन सिंह सॉन्ग और तमाम पुलिस के जवान और वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं। अनुमान लगाया जा रहा है लीसा यहां से बाहर ले जाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *