अल्मोड़ा न्यूज: थर्टी फर्स्ट और नववर्ष पर नियम—कानून तोड़े तो खैर नहीं, एसएसपी ने मातहतों को किया सतर्क और जनता से की अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाथर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष—2021 के मद्देनजर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने मातहतों को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष—2021 के मद्देनजर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने मातहतों को आवश्यक दिशा—निर्देश दे दिए हैं। नियम—कानून तोड़ने व शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा है। साथ ही जनता से कोरोना संक्रमण को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने थर्टी फर्स्ट के जश्न और नववर्ष के स्वागत कार्यक्रमों के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों, फायर सर्विस, सोशल मीडिया प्रभारी को सर्तक किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्रों एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो में सर्तकता रखें और कहीं भी शांति भंग नहीं होने पाए और कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत अधिक सजग रहना जरूरी है। एसएसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सुरक्षा में मुस्तैद रहने, हुडदंगियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, संवेदनशील स्थानों, पिकनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था चौकस रखने, शराब पीकर वाहन चलाने या वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों, ओवरस्पीड ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, होटलों व रिजार्टों में सार्वजनिक रूप से नशीले पदार्थो का सेवन करने या करवाने वालों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्मों में फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्स एप, ट्वीटर आदि पर धार्मिक उन्माद फैलाने, अपमानजनक टिप्पणी करने एवं अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जनता से अपील की है कि कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की गाइडलाईन का पालन करते हुए सभी लोग शान्तिपूर्ण तरीके से वर्ष 2020 की विदाई एवं नये साल का स्वागत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *