सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
देहरादून में एक एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार सहित आधे दर्जन के करीब राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियों सहित 04 घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवारदेर शाम को कैंट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटित हुआ। बताया जा रहा है कि देर शाम विकासनगर से देहरादून की तरफ आ रही एक कार संख्या यूके 07 एफए 7270 ने पंडितवाडी एसबीआई एटीएम के पास किसी बड़े वाहन को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से अचानक एक स्कूटी सवार आ गया, जिसे कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस कार में निंबूचौड़ कोटद्वार निवासी डॉ. स्नेहहिल नेगी अपनी पत्नी के साथ विकासनगर से ऋषिकेश जा रहे थे। पति पत्नी का श्यामपुर ऋषिकेश में दांतों का क्लीनिक है।
टक्कर लगने के बाद कार का एयर बैग खुल गया। जिस कारण कार वाहन से नियंत्रण खो बैठा और एक साइकिल सवार एवं पैदल चल रहे लोगों को उसने टक्कर मा दी। इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान साइकिल सवार घयल व्यक्ति आइएमए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दावा तमांग 50 साल की मौत हो गई। वहीं तीन युवतियों समेत चार घायलों को अस्पताल भर्ती किया गया है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेने के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इधर कैंट थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मृतक नेपाल मूल का है। वहीं विजय गुप्ता, कीर्ति, राखी और सरोज घायल हैं, कीर्ति और राखी का उपचार चल रहा है। वहीं विजय गुप्ता और सरोज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।