सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कालीमठ के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अल्मोड़ा—बागेश्वर मार्ग में कालीमठ के पास एक आल्टो कार अचानक असंतुलित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद निरीक्षक बसन्ती आर्या, उनि सुरेंद्र रिंगवाल, कानि संदीप आदि मय फोर्स व फायर, आपदा टीम मौके पर रवाना हुए। कालीमठ एनटीडी से 3 किलोमीटर आगे अल्टो कार संख्या यूए 014736 रोड से करीब 30 मीटर खाई में गिरी थी। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कार सवार 62 वर्षीय सेमन सिंह पुत्र दान सिंह निवासी हीराडूंगरी तथा उनकी रिश्तेदार रजनी देवी पत्नी विमल बिष्ट निवासी हीराडूंगरी उम्र 41 वर्ष को घायल अवस्था में वहां से निकाला। दोनों घायलों को यहां जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर है। घायल सैमल सिंह द्वारा बताया गया कि रजनी देवी को गाड़ी सिखाने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।