बागेश्वर ब्रेकिंग : नरमुंड के आगे सिर झुकाते ही अघोरी के वश में आ गया दुकानदार, एक मोबाइल और एक हजार ठग कर भागा, लोगों ने दबोचा

बागेश्वर। कांडा बाजार में कथित अघोरी बाबा में इलैक्ट्रानिक्स के एक दुकानदार को वशीकरण करके उससे एक हजार रुपये और सात हजार रुपये का एक…

बागेश्वर। कांडा बाजार में कथित अघोरी बाबा में इलैक्ट्रानिक्स के एक दुकानदार को वशीकरण करके उससे एक हजार रुपये और सात हजार रुपये का एक न्यू ब्राड मोबाइल हड़प लिया। इसके बाद बाबा तो चला गया लेकिन दुकानदार काफी देर तक सामान्य नहीं हुआ। लोगों को जब इस ठगी के बारे में पता चला तो वे बाबा की खोज में निकल पड़े। लगभग बीस किमी दूर कांडाधार में लोगों ने बाबा को एक ढाबे पर चाय पीते हुए दबोच लिया। बाबा ने अपनी करनी के लिए लोगों से माफी मांगी और माोबाइल और एक हजार रुपये लौटा दिए।

मिल रही जानकारी के अनुसार कांडा में प्रकाश नगरकोटी की इलैक्ट्रानिक्स की दुकान है। आज दोपहर बाद उनकी दुकान पर भगवा पटृा और इसी रंग की छोटी धोती पहने ​भभूति को पूरे बदन में लगाए एक बाबा पहुंचा। बाबा ने उनसे ज्ञान ध्यान की बातें शुरू कर दी। कुछ देर में बाबा ने अपनी पोटली में रखी एक कथित इंसानी खोपड़ी के आगे उन्हें सिर झुकाने के लिए कहा। इसके बाद प्रकाश ने होशो हवास खो दिया। जो बाबा कहता गया वे वही करते गए।

बाबा ने उनसे एक सात हजार मूल्ज्य का न्यू ब्रांड मोबाइल मांगा और साथ एक एक हजार रुपये की दक्षिणा लेकर चलता बना। काफी देर बाद जब आसपास के दुकानदार प्रकाश की दुकान में गए तो वह बेसुध मिला। पूछने पर उसने आप बीती सुनाई। इसके बाद दुकानदारों ने बाबा की खोज शुरू की। लगभग बीस किमी दूर कांडा धार में लोगों को बाबा एक चाय की दुकान में चाय पीते नजर आया। इसके बाद लोगों ने उसकी तलाशी ली और मोबाइल बरामद कर लिया। बाबा ने अपनी गलती स्वीकार की और एक हजार रुपये भी उन्हें लौटा दिए।

ब्रेकिंग न्यूज़ : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

ब्रेकिंग उत्तराखंड : चार साल तक सेवा करने का मौका मिला, आभारी हूं- त्रिवेंद्र, नए सीएम के नाम का ऐलान विधायकों की बैठक के बाद कल सुबह दस बजे

ब्रेकिंग न्यूज : धन सिंह रावत को लेने श्रीनगर पहुंचा सीएम का चौपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *