रेलवे ब्रेकिंग : काठगोदाम-लखनऊ के मध्य 6 से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यह है समय सारणी

हल्द्वानी। काठगोदाम- लखनऊ के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब पूर्वोत्तर रेलवे काठगोदाम लखनऊ के मध्य 6 जनवरी से 31…




हल्द्वानी। काठगोदाम- लखनऊ के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब पूर्वोत्तर रेलवे काठगोदाम लखनऊ के मध्य 6 जनवरी से 31 जनवरी तक लखनऊ काठगोदाम विशेष ट्रेन का संचालन करने जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार ज जनवरी को लखनऊ से 05043 विशेष एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात्रि में 11ः 25 पर चलकर सुबह 4ः05 पर बरेली जंक्शन 5ः03 पर इज्जत नगर 5ः18 पर भोजीपुरा तथा 5ः41 पर बहेड़ी पहुंचेगी, जबकि 6ः02 पर किच्छा 6ः14 पर पंतनगर तथा लाल कुआं जंक्शन पर 6ः50 से छूटकर 7ः45 पर हल्द्वानी तथा 8रू05 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दूसरी ओर वापसी में 05044 नामक ट्रेन सात जनवरी को कठगोदाम से11ः45 परलखनऊ के लिए रवाना होगी। 12 बजकर दो मिनट पर बजे ट्रेन हल्द्वानी पहुंचेगी। और शाम को सात बजकर बीस मिनट पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

हे भगवान : आत्मा शरीर में वापस आएगी, पुजारी के इस आश्वासन पर मां के शव को घर में बीस दिन तक पूजते रहे दो मासूम

उत्तराखंड : भान्जी के अवैध संबंधों के चक्कर में गई थी मामी की जान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *