Almora News: देशी मदिरा के साथ तीन लोग धर दबोचे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के द्वाराहाट थाना पुलिस ने तीन लोगों को अवैध देशी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन व ओमप्रकाश नेगी, कानिस्टेबल कविन्द्र सिंह व नारायण सिंह ने चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर दूनागिरी रोड में स्थित उखलेख के पास तीन लोगों यसपाल सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम रतखाल, द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा, चंद्रप्रकाश पुत्र वीदी राम निवासी ग्राम पेली, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा व प्रकाश राम पुत्र धनी राम निवासी ग्राम पेली, चौखुटिया को 16 बोतल व 48 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का के साथ पकड़ा। बरामद शराब की कीमत 8080 रुपये आंकी गई है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना द्वाराहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम समेत धारा-188 आईपीसी, 51बी डीएम एक्ट एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
विधायक चंदन राम दास कोरोना संक्रमित, बागेश्वर अस्पताल से देहरादून हुए रेफर
Uttarakhand Breaking : यहां बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के टीम सहित पहुंचने का हो रहा विरोध
Uttarakhand : दोस्त से हुई अनबन तो फांसी के फंदे पर झूल गई नर्स, मौत