Bageshwar News: कभी चालक बिना बस खड़ी, तो तकनीकी खराबी से चालक दुखी

—तहसील क्षेत्र की एकमात्र रोडवेज बस सेवा का हालसीएनई रिपोर्टर, कांडा (बागेश्वर)कांडा तहसील क्षेत्र में चलने वाली रोडवेज की एकमात्र बस सेवा डगमगा चुकी है।…

—तहसील क्षेत्र की एकमात्र रोडवेज बस सेवा का हाल
सीएनई रिपोर्टर, कांडा (बागेश्वर)
कांडा तहसील क्षेत्र में चलने वाली रोडवेज की एकमात्र बस सेवा डगमगा चुकी है। कभी चालक के बिना बस खड़ी रह जाती है, तो कभी बस में तकनीकी खराबी आ जाती है और मुसाफिर राह तकते रह जाते हैं। बुधवार को एक बार फिर बस यात्रियों को आधी राह में गच्चा दे गई। बस का टायर पंक्चर हो गया और बस खड़ी हो गई। बस में सवार 32 यात्री पैदल हो गए। चार किमी पैदल चलने के बाद कांडा पहुंचे और यहां से गंतव्य की ओर रवाना हुए।

रोडवेज की बस बुधवार की सुबह पौने आठ बजे अठपैसिया से दिल्ली को रवाना हुई। धपोलासेरा टिटौली के समीप टायर पंक्चर हो गया और वाहन में अन्य तकनकी खराबी आने से वह बंद हो गई। थोड़ी देर बाद परिचालक ने यात्रियों को टिकट का पैसा वापस कर इसकी सूचना आरएम को दे दी। उसकी ड्यूटी को खत्म हो गई, लेकिन यात्रियों की परेशानी शुरू हो गई। यहां से कांडा मुख्यालय तक यात्रीयों को चार किमी पैदल चलना पड़ा। बस में कई बुजुर्ग तो कई परिवार के साथ लोग बैठे थे। बच्चों के साथ ही उनके पास तीन से चार बैग भी थे। बैग होने के कारण परेशानी दोगुनी हो गई। बस के समय में मार्ग पर अन्य वाहन भी नहीं चलते हैं। जो चल भी रहे थे वह बसों की सवारी को लाने को राजी नहीं।

लोगों का कहना है कि यहां हमेशा परेशानी रहती है। जिले को परिवहन मंत्री का दर्जा तो मिल गया, लेकिन व्यवस्था आज भी जस की तस है। लोगों ने मंत्री से जिले की रोडवेज सेवा में सुधार की मांग की है। इधर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और जल्द व्यवस्था में सुधार भी दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *