पंतनगर न्यूज : कृषि यूनिवर्सिटी के ठेका कर्मियों और टीडीसी के उपनल कर्मियों की समस्याओं पर विधायक शुक्ला ने सौंपा मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन

पंतनगर। पंतनगर यूनिवर्सिटी के ठेका श्रमिकों और पूर्व में मंडी समिति में समाोजित किए गए टीडीसी के कर्मचारियों की दुर्दशा को लेकर किच्छा के विधायक…

पंतनगर। पंतनगर यूनिवर्सिटी के ठेका श्रमिकों और पूर्व में मंडी समिति में समाोजित किए गए टीडीसी के कर्मचारियों की दुर्दशा को लेकर किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व भाजपा के नेताओं ने प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को दो अलग अलग ज्ञापन सौंपे। मंत्री ने श्रमिकों की समस्याओं पर उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

राजेश शुक्ला के लेटर पेड पर दिए गए इनमें सेे एक ज्ञापन में कहा गया है कि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मंत्री पद संभालने के बाद पंतनगर यूनिवर्सिटी में ठेका श्रमिकों की बदहाल स्थिति को देखते हुए एक बैठक करके उनके वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश दिया था।जिसमें 12 प्रतिशत उसी वर्ष शेष आठ प्रतिशत अगले वर्ष वेतन बढ़ोतरी के रूप में मिला था। लेकिन अब स्थ्तिि यह है कि यूनिवर्सिटी के सभी ठेका कर्मियों को वर्तमान मे महीने में बीस दिन का कार्य दिया जा रहा है। इससे उनकी माली हालत खराब होती जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में बजट न आने के कारण ऐसा किया जा रहा है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि ठेका श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए शासन स्तर पर यूनिवर्सिटी को पर्याप्त बजट पलब्ध् कराया जाए। इसके अलावा यूनिवर्सिअी के भवनों के रख रखाव के लिए भी बजट उपलब्ध कराया जाए।

दूसरे ज्ञापन में कहा गया है कि कृषि मंत्री ने वर्ष 2017 में टीडीसी के 71 में से 44 कर्मचारियों को कृषि उत्पादन मंडी समिति से संबद्ध कराया था, शेष 37 कर्मचारी टीडीसी में ही रहे। मंडी समिति ने बाद में उपनल के माध्यम से लगे 44 में से कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इधर टीडीसी अब घाटे में नहीं रही। अब टीडीसी अच्छा मुनाफा कमा रही है। ऐसे में मंडी से संबद्ध होने के बाद निकाले गए उपनल कर्मचारियों को वापस टीडीसी में लिए जाने का आग्रह किया गया है। मंत्री ने सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने के बाद सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल उपाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा , पवन दुबे, महेंद्र बाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष अमित पुरोहित, मंडल महामंत्री अनिल यादव, अभिमन्यु चौबे, आशीष, पिंकी डिमरी, शेर सिंह, शेर बहादुर सिंह, पंचानंद, अनुराग मिश्रा एवं तमाम कार्यकर्ता एवं कर्मचारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *