बेतालघाट थाना पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, नशा मुक्त समाज का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर बेतालघाट थाना पुलिस ने रैली निकाल कर आम जन को जागरूक किया। रैली में स्कूली…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर बेतालघाट थाना पुलिस ने रैली निकाल कर आम जन को जागरूक किया। रैली में स्कूली छात्र—छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा समाज से नशे की चेन को तोड़ने हेतु जनपद नैनीताल स्तर पर नशा मुक्त समाज “Drug free society” अभियान चलाए जाने हेतु जनपद के समस्त थाना व चौकी पुलिस को निर्देशित किया गया है, जिससे युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।

इसी क्रम में गत दिवस रविवार को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष बेतालघाट उप निरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करने हेतु स्थानीय जी.जी.आई.सी. एवं जी.आई.सी. स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ थाना बेतालघाट से ग्राम चापड, मेन बाजार, खड़ी बाजार से बेतालेश्वर मंदिर तक ड्रग्स के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली।

साथ ही जागरूकता रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को नशीले मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने की अपील की गई। वहीं थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने लोगों को नशीले मादक पदार्थों (स्मैक, अफीम, डोडा, हीरोइन, चरस, गांजा, नशीली दवाइयां एवं इंजेक्शन) इत्यादि के सेवन से दूर रहने की अपील की। साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले विभिन्न मानसिक, शारीरिक रोगों एवं आर्थिक नुकसान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *