Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : दो सगे भाई 972 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

ऊधम सिंह नगर | सितारगंज पुलिस ने मंगलवार को अमरिया-सितारगंज बार्डर (सरकडा) के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल UK06BF5829 स्प्लेण्डर को रोककर जांच की तो बाइक सवार दोनों भाइयों के पास से अफीम बरामद हुई।
पुलिस ने 20 वर्षीय वारिस से 520 ग्राम अफीम और मो. सोएब पुत्र मुख्तियार अहमद से 452 ग्राम अफीम बरामद की। यह दोनों सगे भाई है जो निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी- बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज के रहने वाले है।