किच्छा न्यूज़ : गन्ने का भुगतान ना मिलने पर कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों का सांकेतिक धरना

किच्छा। चीनी मिल प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। चीनी मिल प्रबंधक द्वारा बार-बार किसानों से गन्ने का भुगतान जल्द…


किच्छा। चीनी मिल प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। चीनी मिल प्रबंधक द्वारा बार-बार किसानों से गन्ने का भुगतान जल्द जारी करने का आश्वासन देकर किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, जिससे किसानों को चीनी मिल प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। चीनी मिल पर बकाया चल रहे 68 करोड़ का भुगतान जल्द जारी करने तथा आगामी सत्र में चीनी मिल को समय से चलाने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी तथा कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम किसानों ने चीनी मिल के प्रशासनिक कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना दिया और चीनी मिल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए 2 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग की।

कांग्रेसी नेता पपनेजा के नेतृत्व में तमाम किसान चीनी मिल के प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेसी नेता पपनेजा तथा प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा ने कहा कि 4 मई 2020 तक चीनी मिल किच्छा में पेराई सत्र का कार्य हुआ था, परंतु किसानों को अभी तक 15 फरवरी 2020 तक का ही भुगतान जारी किया गया है तथा किसानों को जारी किए गए भुगतान को भी कई किस्तों में किए जाने के चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत कर पैदा की गई अपनी फसल का भुगतान समय से ना मिलने के कारण किसानों को खेती करने, पारिवारिक तथा सामाजिक जरूरतों के लिए पैसों की दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में करीब 68 करोड़ का बकाया भुगतान चीनी मिल पर चल रहा है, जिसका भुगतान जल्द किया जाए। किसान नेता पपनेजा ने कहा कि हर वर्ष चीनी मिल के देर से चलने के कारण गेहूं बुवाई पर इसका सीधा असर पड़ रहा है और बाद में चीनी मिल के देर तक चलने के कारण किसानों का गन्ना खेत में सूख भी जाता है तथा बार-बार चीनी मिल के खराब होने का सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है।

मौके पर मौजूद किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से 5 से 10 नवंबर के बीच चीनी मिल को चालू करने तथा मिल की मरम्मत का कार्य समय पर कराने सहित गन्ने का बकाया भुगतान जल्द जारी करने की मांग की। चीनी मिल की अधिशासी निदेशक ने किसानों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। इस मौके पर बलवंत सिंह, महावीर सिंह, विनोद कोरंगा, जितेंद्र सिंह, प्रेमपाल, मोहम्मद ताहिर आदि किसान मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *