किच्छा : उत्तरांचल पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश सचिव बनी सिमरनजीत कौर

किच्छा। उत्तरांचल पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोरा ने किच्छा निवासी सिमरनजीत कौर को महासभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने की घोषणा करते…

किच्छा। उत्तरांचल पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोरा ने किच्छा निवासी सिमरनजीत कौर को महासभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने की घोषणा करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोरा ने सिमरनजीत कौर को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदेश अध्यक्ष ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका सभासद के तौर पर सिमरनजीत कौर ने समाज सेविका के तौर पर अपनी एक अलग पहचान कायम की है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह संगठन में प्रदेश सचिव के दायित्व को बखूबी निभाएंगी तथा संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ संगठन की रीति-नीति को समाज तक पहुंचा कर समाज सेवा के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी।

नवनियुक्त प्रदेश सचिव सिमरनजीत कौर ने प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारियों व दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगी। सिमरनजीत कौर के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़, नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, प्रदेश उपाध्यक्ष लवी सहगल, व्यापार मंडल जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल, डॉ गुलशन पाल अरोरा, हरविंदर सिंह पप्पी, बलविंदर सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय, युवा नेता बंटी पपनेजा, राज्य आंदोलनकारी सुरेश पपनेजा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *