किच्छा : नगर पालिका के 155 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, 4 पॉजिटिव

किच्छा। नगर पालिका में कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण जांच के बाद राहत भरी खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 155 कर्मचारियों का सैंपल लेते हुए…

किच्छा। नगर पालिका में कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण जांच के बाद राहत भरी खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 155 कर्मचारियों का सैंपल लेते हुए कोविड-19 की जांच कराई गई थी, जिसमें 151 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पॉजिटिव आए कर्मचारियों में तीन कर्मचारी नगर के वार्ड 13, वाल्मीकि बस्ती निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि एक कर्मचारी शांतिपुरी क्षेत्र का रहने वाला है। पूरे मामले में प्रशासन की लापरवाही से वाल्मीकि बस्ती के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, स्थानीय लोगों के अनुसार रिपोर्ट आने के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा पॉजिटिव आए तीन कर्मचारियों के परिजनों के स्वास्थ्य की अभी तक कोई जांच नहीं की गई है,

जबकि जिस क्षेत्र में यह कर्मचारी निवास करते हैं उस गली को भी प्रशासन द्वारा सील नहीं किए जाने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने गली को सील कर बाहरी लोगों की गली में आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञात हो कि गत दिवस गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर पालिका में कार्यरत 155 कर्मचारियों का सैंपल लेते हुए कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई थी। प्रशासन द्वारा 4 कर्मचारियों के नगर पालिका में संक्रमित मिलने के बाद बाहरी लोगों की आवाजाही पर नगर पालिका में रोक लगा दी गई है जबकि नगर पालिका के बाहर एक कर्मचारी को काउंटर पर बैठा कर नगर पालिका में समस्या लेकर आने वाले लोगों की शिकायत दर्ज की जा रही है।

पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने कहा कि काउंटर पर दर्ज होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है और कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष कोली ने जनता से भी कोविड़-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतने, मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की है।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *