सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। ग्राम सिरसा, खिनापानी स्थित मां भगवती मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा यज्ञ शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिर पहुंच कथा श्रवण का आनंद उठा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मां भगवती मंदिर में व्यास विमल गुरुरानी द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 जुलाई तक जारी रहेगा। 18 को विशाल भंडारा होगा। आयोजक मंडल ने तमाम कथा प्रेमियों व भक्तगणों से श्रीमद भागवत महापुराण कथा यज्ञ में उपस्थित हो कथा श्रवण का आनंद उठाने का आग्रह किया है।