AlmoraEducationUttarakhand
Almora : शारदा की अहाना बर्थवाल चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम

रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा की ओर से हुआ आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राम कृष्ण कुटीर अल्मोड़ा द्वारा स्वामी विवेकानंद की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की अहाना बर्थवाल ने जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सीनयर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में स्कूल की खुशबू फर्स्वाण को तीसरा स्थान मिला है।

इस प्रतियोगिता में रितिका टम्टा, कृतिका पांडे, देवाशीष साह, सृष्टि शाह, यक्षिता जीना, मैत्रीया पांडे आदि ने प्रतिभाग किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रतियोगिता में सम्मलित हुए थे। प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने बच्चों की उपलब्धि पर हर्श जताया है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हल्द्वानी : वेंडी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में ऑनलाइन एक्टिविटी