बागेश्वर: पूरी तरह रोकें मादक पदार्थों की अवैध बिक्री—अनुराधा

👉 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त हों👉 जिलाधिकारी ने बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश👉 डीएम ने कहा, पुलिस सक्रियता से काम करें…

पूरी तरह रोकें मादक पदार्थों की अवैध बिक्री—अनुराधा

👉 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त हों
👉 जिलाधिकारी ने बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश
👉 डीएम ने कहा, पुलिस सक्रियता से काम करें

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और वाहन दुघटनाओं को लेकर जिलाधिकारी अनुराधा पाल गंभीर हैं। उन्होंने जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के नि​र्देश दिए हैं। वहीं वाहनों में ओवर लोडिंग व ओवर स्पीड रोकने के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा है। डीएम ने आज कलेक्ट्रेट इस संबंध में बैठक लेकर ऐसे सख्त निर्देश दिए। डीएम बोली कि पुलिस सक्रियता से काम करे।

मंगलवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने जिले में मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं निगरानी समिति की बैठक में मादक पदार्थो एवं बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। पुलिस को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। राजस्व, आबकारी एवं वन विभाग को अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती पर रोकेगा। उगाई जा रही भांग को नष्ट करेगा। इंटर व डिग्री कालेजों में एंटी ड्रग्स क्लबों को सक्रिय ककिया जाएगा। जागरूकता के लिए खेल व शिक्षाधिकारी को मैराथन दौड, साइकिल रेस सहित अन्य क्रियाकलाप कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस व ड्रग्स निरीक्षक को मेडिकल स्टोरों में नियमित चेकिंग करेंगे। प्रतिबंधित दवा ब्रिकी रोकने और अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अवैध मदिरा ब्रिकी एवं मदिरा की दुकानों में ओवर रेटिंग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के साथ ही नाबालिकों को कतई मदिरा नहीं देने को कहा। नशामुक्त, पुनर्वास केंद्र के लिए खाली पड़े प्राथमिक विद्यालयों की सूची तलब की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा देवेश चौहान, कृषि रक्षा अधिकारी डा. नवीन जोशी, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, रेंजर श्याम सिंह करायत आदि उपस्थित थे।
लाइसेंस निरस्त करें: डीएम

बागेश्वर: जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना प्राथमिकता है। ओवर लोडिंग, स्पीड पर नियंत्रण जरूरी है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं। परिहवन, पुलिस और राजस्व विभाग मुस्तैदी के साथ काम करेंगे। लापरवाही पर कार्रवाई होगी। कलक्ट्रेट पर आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि नियमित छापेमारी की जाएगी। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी। दोपहिया वाहन वाले बिना हेलमेट के नहीं रहेंगे। एआरटीओ और पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाएगी। उन्होंने जिले की सभी सड़कों पर सेफ्टी आडिट कराने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *