जवाहर नवोदय में विगत 07 दिन से भीषण पेयजल संकट, मचा हाहाकार

⏩ हाईवे पर सड़क कटान के चलते क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन ⏩ जल संस्थान का आरोप, टूट-फूट के लिए निर्माण कंपनी जिम्मेदार ⏩ जल संस्थान…

⏩ हाईवे पर सड़क कटान के चलते क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन

⏩ जल संस्थान का आरोप, टूट-फूट के लिए निर्माण कंपनी जिम्मेदार

⏩ जल संस्थान व निर्माण कंपनी की तरकार, नतीजा भुगत रहे बच्चे

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी, नैतीताल में विगत सात रोज से पेयजल की सप्लाई ठप है। जिसके चलते आवासीय विद्ययालय में रह रहे छात्र-छात्राओं, शिक्षक, स्टॉफ व उनके परिवार सहित कुल 525 लोगों में पीने के पानी का हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि कई बार सूचित करने के बावजूद पेयजल सप्लाई चालू नहीं हो पाई है। जिससे एक बड़ा संकट पैदा हो गया है।

आवासीय विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि विद्यालय में पानी का भारी संकट चल रहा है। ऐसे में स्रोत के पानी से काम चलाया जा रहा है, लेकिन वह इतनी बड़ी संख्या में रह रहे लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों को वह कई बार इस संबंध में सूचित कर चुके हैं, लेकिन पेयजल आपूर्ति बहाल करने की दिशा में आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इधर बताया जा रहा है कि हाईवे पर चल रहे सड़क निर्माण के कार्य के दौरान जल संस्थान के पंप पर मलबा डाला जा रहा है। जिससे बार-बार पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो जो रही हैं। इधर कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान गंगोला ने सीएनई को बताया कि जवाहर नवोदय विद्लाय में पेयजल के दो कनेक्शन हैं, जिनमें से एक ग्रेवटी की लाइन चालू है, लेकिन पंपिंग वाली लाइन कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि एनएच द्वारा इन दिनों सड़क कटान का काम चल रहा है। इस दौरान मलबा भी फेंका जा रहा है, जिस कारण बार-बार जल संस्थान की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है। विभाग कई बार वेलडिंग करा चुका है, लेकिन बार-बार मलबा डाले जाने से दोबारा लाइन क्षतिग्रस्त हो जा रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा पहले कराये गये कार्य पर भी कोई भुगतान जल संस्थान को नहीं दिया गया है। अतएव अब जो भी टूट-फूट हो रही है, वह जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की है कि या तो वह विभाग को भुगतान करे अथवा स्वयं क्षतिग्रस्त लाइन दुरूस्त करे। अलबत्ता जल संस्थान और सड़क निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्था के बीच हुए विवाद का खामियाजा जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों व स्टॉफ को भुगतना पड़ रहा है।इधर एई जल संस्थान मुकेश कुमार ने बताया कि वह विगत दो-तीन दिन से बाहर हैं। जवाहर नवोदय की एई से बात हुई है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय के लिए पंपिंग योजना से पानी की सप्लाई होती है। सुयालगाड़ से आने वाली ग्रेवटी से भी पानी दिया जाता है। वह जांच कर रह हैं कि दिक्कत कहां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *