पर्यटन नगरी कौसानी पर्यटन विविधता से होगी आच्छादित, जुटेंगी कई सुविधाएं

क्षेत्र की सुंदरता और निखारेगी, कौसानी महोत्सव भी बनेगा आकर्षणवृहद बैठक लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने शुरू की नेक पहल सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले की पर्यटन…

क्षेत्र की सुंदरता और निखारेगी, कौसानी महोत्सव भी बनेगा आकर्षण
वृहद बैठक लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने शुरू की नेक पहल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की पर्यटन नगरी कौसानी में नये पर्यटक स्थल तलाशकर उन्हें विकसित किया जाएगा और मास्टर प्लान के तहत कौसानी क्षेत्र को पर्यटन विविधता से आच्छादित किया जाएगा। साथ ही सुविधाएं जुटाकर क्षेत्र की सुंदरता को और अधिक निखारा जाएगा। इस दिशा में पहल करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने कौसानी में व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों तथा जिला पर्यटन विकास समिति की वृहद बैठक आयोजित की। जिसमें विविध सुझाव भी प्राप्त किए गए।

पर्यटक आवास गृह कौसानी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने कौसानी में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के साथ ही पर्यटकों की आमद बढाने पर जोर दिया और कहा कि कौसानी क्षेत्र महापुरुषों की जन्मस्थली है। इसलिए क्षेत्र को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कौसानी में टी-टूरिज्म, ईको टूरिज्म पर कार्य करते हुए बर्ड वॉचिंग, ट्रैक रूट विकसित किये जायेंगे और कौसानी महोत्सव आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक व व्यापारिक क्रिया कलाप होंगे, ताकि पर्यटक अधिकाधिक संख्या में कौसानी व बागेश्वर जिले में प्रवास कर सकें। उन्होंने कहा कि कौसानी क्षेत्र में नये पर्यटक स्थलों को तलाशने के अलावा हवाई संपर्क पर विचार करने, साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कौसानी में पर्यटन की अपार संभावनायें हैं, इसलिए इस क्षेत्र को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था, आस-पास ट्रैक रूट, पार्क विकसित करने के साथ ही स्थानीय लोगो को गाईड़ प्रशिक्षण देने के निर्देश जिला पर्यटन अधिकारी को दिये। उन्होंने उचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को चौकस करने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र को जल जीवन मिशन के तहत आच्छादित किया जायेगा। कौसानी क्षेत्र दो जिलों में बंटा है, ऐसे में सीमा की समस्याओं को सुलझाने के लिए अल्मोड़ा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में कौसानी क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई व कूडा निस्तारण में आ रही समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई करने के साथ ही कूडा निस्ताराण हेतु उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कौसानी को टूरिज्म हब बनाने के लिए बाहरी प्रदेशों के टूरिज्म एजेंसियों के साथ बैठक करने का सुझाव देते हुए गाईडों को प्रशिक्षित करने, बर्ड वाचिंग सहित पर्यटन विकास की संभावनाओं को तलाशते हुए बेहतर प्लांन तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने अतिथि देवो भवरू वाक्य को चरितार्थ करते हुए यहां आने वाले पर्यटको को पम्पलेट, स्टीकरों, पोस्टरों आदि के माध्यम से नगर को स्वच्छ रखने, पॉलीथीन का उपयोग न करने इत्यादि संदेश के माध्यम से जागरूक भी करने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी पर्यटन संबंधी गतिविधियां संचालित हो उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

बैठक में उपस्थित लोंगो द्वारा कौसानी चौराह से अनाशक्ति आश्रम तक पर्यटकों के बैठने हेतु कुर्सी लगवाने, मोटर मार्गाे में स्ट्रीट लाईट लगवाने, नये ट्रेक रूट व मार्गाे का निर्माण करने, प्राचीन शिव मंदिर (पिंगलेश्वर महादेव) का सौन्दर्यकरण करने, चिल्ड्रन पार्क विकसित करने, पेयजल हेतु कौसानी-वेडचुला मुख्य टैंक की स्टोरेज क्षमता बढाने तथा बाजार के आस-पास पार्किंग का निर्माण करने समेत अनेक सुझााव दिये। जिलाधिकारी ने सभी आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में उनके सुझाव महत्वपूर्ण हैं, सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत जनार्जन लोहनी, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, अध्यक्ष व्यापार मंडल पूजा मेहरा, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बब्लू नेगी, थ्रीश कपूर, ग्राम प्रधान कौसानी बच्चन आर्या, सीडीओ संजय सिंह, एडीएम सीएस इमलाल, एसडीएम राजकुमार पांडे, अधिशासी अभियंता सीएस देवडी, रमेश चन्द्रा, मो. अफजाल, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, रेंजर वन विभाग एसएस करायत, कर अधिकारी जीवन सिंह सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनधि, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन के पदािधाकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *