ब्रेकिंग न्यूज : चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और यूएस नगर में मिले कुल 25 कोरोना पाजिटिव, हरिद्वार में फूटा कोरोना बम, 21 पाजिटिव मिले, कुंल आंकड़ा 1303

देहरादून। अब तक कुछ दिनों से शांत चल रहे बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में कोरोना धमाका हुआ है। इसके अलावा नैनीताल में चार, यूएसनगर में…

माल रोड में रपटी तज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

देहरादून। अब तक कुछ दिनों से शांत चल रहे बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में कोरोना धमाका हुआ है। इसके अलावा नैनीताल में चार, यूएसनगर में 3, देहरादून व टिहरी में 6—6 और हरिद्वार में आज सबसे ज्यादा 21 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
शनिवार देर शाम 8:00 बजे आए हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 58 और लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण पुष्टि हुई है। जिनमें बागेश्वर के चार, चंपावत के छह, देहरादून के छह, हरिद्वार के 21, नैनीताल के चार, पिथौरागढ़ के आठ, टिहरी के छह और उधम सिंह नगर के 3 लोग शामिल हैं इन्हीं के साथ राज्य में अब कुल आंकड़ा 1303 पर पहुंच गया है जबकि 423 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार बागेश्वर में एक मुंबई से लौटा प्रवासी कोरोना संक्रमित पाया गया है और तीन लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर पाजिटव हुए हैं। यह स्थिति खतरनाक कही जा सकती है। चंपावत में 6 में से 1 दिल्ली से, 3 मुंबई से लौटे प्रवासी है जबकि दो की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। यानी वे भी स्थानीय कोरोना संक्रमितों के संपर्क में ही आकर संक्रमित हुए हैं। देहरादून में पाजिटिव पाए गए 6 लोगों से एक आगरा से लौटा है जबकि पांच मुंबई से लौटे हैं। हरिद्वार में आज 21 कोरोना पाजिटिव मिले हें इनमें से नौ मुंबई से, 7 चैन्ने से लौटे हैं जबकि पांच की कोई टेवल हिस्ट्री नहीं है। यानी यहां भी पांच लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर ही बीमार हुए हैं। नैनीताल में 4 में से एक फरीदाबाद, एक गाजियाबाद, एक महाराष्ट्र से लौटा प्रवासी है जबकि एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आकर पाजिटिव हुआ है। पिथौरागढ़ में आठ पाजिटिवों में से एक मुंबई से, 5 दिल्ली से व दो नोएडा से लौटे हैं।
यूएस नगर में आज 3 कोरोना पाजिटिवों में से दो गुरुग्राम से और एक यूपी के रामपुर से लौटा व्यक्ति है। टिहरी में 6 में से 4 पुणे से और दो मुंबई से लौटे प्रवासी हैं। इन चार लोगों की रिपोर्ट आईआईपी में शुरू हुई नई कोरोना लैब से आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *