Almora Breaking : ग्राम सभा की खुली बैठक में पटवारी ने ग्रामीण को जड़ दिया थप्पड़

डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, कार्रवाई की मांग जन संगठनों ने की तीखे शब्दों में निंदा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां तहसील भनोली, भगरतोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम…

  • डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, कार्रवाई की मांग
  • जन संगठनों ने की तीखे शब्दों में निंदा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां तहसील भनोली, भगरतोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नैनी नैलपड़ की खुली बैठक में सवाल खड़ा करने पर एक पटवारी ने ग्रामीण के मुंह पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिससे ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया। आरोप है कि पटवारी ने पीड़ित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है। ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने आज सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करके इस आश्य की शिकायत दर्ज की और कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, धौलीदेवी विकास खण्ड के नैलपड़ तथा पपगाड़ के ग्रमीणों का एक शिष्टमण्डल क्षेत्रीय समिति सदस्य गोविन्द लाल के नेतृत्व मे जिलाधिकारी से मिला। शिष्ट मण्डल ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि गत 23 सितंबर को क्षेत्रीय पटवारी तनुज जोशी ग्राम सभा नैलपड़ की खुली बैठक में बीपीएल कार्डों की जानकारी दे रहे थे। इस दौरान इनके द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों के नामों की घोषणा की गई। इस बीच कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत अधिकारी से कार्ड धारकों के नाम के साथ ही पति व पिता का नाम भी स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पर पटवारी भड़क गये व राम सिंह के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।?

ज्ञापन में कहा गया है कि भरी पंचायत के बीच पटवारी का यह कृत्य देखकर ग्रामीण भड़क गये। उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया व उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने तहसील भनोली पहुंचे। यह देखकर पटवारी फिर भड़क गये और उन्होंने राम सिह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व पटवारी ने ग्राम सभा पपगाड़ में भी एक ग्रामीण गोपाल सिंह के साथ मारपीट का प्रयास किया था।

शिष्टमण्डल ने कहा कि ग्राम सभा की खुली बैठकों में जानकारी लेना और प्रस्ताव देना ग्रामीणों का अधिकार है। मारपीट व फर्जी मुकदमों के जरिये पटवारी उनकी आवाज बंद करना चाहते हैं। उन्होंने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। जिलाधिकारी ने शिष्टमण्डल को भरोसा दिलाया कि मामले की वह निष्पक्ष जांच करायेंगी। शिष्ट मण्डल में गोविन्द लाल, राम सिंह, खड़क सिंह, गोपाल सिंह, भुवन भट्ट, पूरन भट्ट, हरीश सिंह सहित बडी संख्या में लोगों के हस्ताक्षर हैं।

इधर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने इस घटना की कडी निन्दा की। वाहनी के केंद्रीय महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी व वरिष्ठ नेता एडवोकेट जगत रौतेला ने कहा कि पटवारी तनुज जोशी ने उस दिन दो ग्राम सभाओं में हो रही बैठकों में लोगो की आवाज दबाने का काम कर ग्राम सभा की खुली बैठकों का माखौल उड़ाया। वहीं उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि ग्राम सभा की खुली बैठक मे पटवारी द्वारा सवाल पूछमे पर मारपीट करना यह दर्शाता है कि राशन कार्ड सर्वे के नाम पर लीपापोती हो रही है। पटवारी की भी जांच की जानी चाहिये। उकांद के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *