बागेश्वर: मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी है स्वीप की टीम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा वर्तमान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जो 08 दिसंबर तक चलेगा। अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन की टीम मेलों/महोत्सवों जैसे कार्यक्रमों में पहुंचकर जागरूकता फैलाने में लगी है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला के नेतृत्व में चल रहे अभियान में लोगों को विधानसभा निर्वाचन नामावली में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म—6, भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों के लिए फॉर्म—6ए, नामावली से नाम हटाने के लिए फॉर्म—7, किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने के लिए या परिवर्तन के लिए फॉर्म—8 भरने की जानकारी दी जा रही है। स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा बताया जा रहा है कि ये प्रारूप पोलिंग बूथ, तहसील में निःशुल्क उपलब्ध हैं। स्वीप टीम के सदस्य आलोक पांडे, उमेश जोशी, अनिल पांडेय, नीरज पंत, डॉ. हरीश दफौटी व ललित जोशी ने कौसानी महोत्सव में भी लोगों को ऑनलाइन या ऑफलाइन मतदाता पहचान पत्र बनाने व संशोधन करने के तरीके बताए। अभियान जारी है।