HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी में बोर्ड परीक्षाओं के चलते धारा 144 लागू

हल्द्वानी में बोर्ड परीक्षाओं के चलते धारा 144 लागू

हल्द्वानी| उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी जो 6 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। यह परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी। बोर्ड परीक्षा के संबंध में परगना मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह ने आदेश दिये हैं कि परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक परगना हल्द्वानी के समस्त परीक्षा केन्द्रों 100 गज की परिधि में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की जाती है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल CLICK NOW

परगना मजिस्ट्रेट ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों के 100 गज के अन्दर बिना अनुमति के 5 या उससे अधिक व्यक्ति समूह में एकत्रित नहीं होंगे तथा कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का शस्त्र, लाठी तथा डंडा आदि लेकर परीक्षा स्थल अथवा 100 गज की परिधि में नहीं आयेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा स्थल के 100 गज की परिधि के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति फोटो स्टेट मशीन अथवा फैक्स नहीं लगाएगा साथ ही कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिधि में ड्रोन कैमरे आदि का संचालन नहीं करेगा।

उन्होंने कहा यह आदेश तत्काल प्रभाव से परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक परीक्षा केन्द्रों के 100 गज की परिधि में लागू होंगे। आदेशों में किसी भी प्रकार का उल्लघंन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub