सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
देहरादून के बीजापर डैम में दोस्तों के संग नहाने आये सचिवालय कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घटना पर क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी खटीमा, उधम सिंह नगर यहां सचिवालय में कम्प्यूटर सहायक के तौर पर कार्यरत हैं। गत दिवस रविवार को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बीजापुर डैम के पास नहर पर नहा रहे थे। इस दौरान अचानक उनका पांव फिसला और वह गहरे पानी में गिर गये। जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बाहर निकाल कब्जे में लिया गया। पुलिस ने बताया कि मौके पर मृतक के सह कर्मी कंप्यूटर सहायक मोहित कुमार निवासी ग्राम गुड्डी, नयागांव, सहायक समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र राणा शैलेंद्र राणा निवासी शिमला बायपास रोड, सहायक समीक्षा अधिकारी आशीष असवाल निवासी जोगीवाला तथा सहायक समीक्षा अधिकारी भगवान सिंह और जीवारेडी शिमला बाइपास रोड निवासी मंदीप सिंह भी शामिल थे। इन सभी से व्यापक पूछताछ की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। बताया कि वह वर्तमान में देहरादून में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। इधर घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। तमाम सचिवालय कर्मियों ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना जाहिर की है। बताया जा रहा है कि मृतक का विवाह कुछ माह पूर्व ही हुआ था। घटना के बाद से उनकी पत्नी का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है।