नहीं चाहिए झूठे आश्वासनों के झुनझुने, 26 को सचिवालय कूच, करेंगे सीएम का घेराव

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्ति देने की मांग को लेकर आंदोलनरत डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का सब्र अब जवाब देने लगा है।…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्ति देने की मांग को लेकर आंदोलनरत डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का सब्र अब जवाब देने लगा है। सत्ता के शीर्ष पर बैठे राजनेता हों अथवा संबंधित विभाग के आला अधिकारी प्रशिक्षितों को केवल कोरे आश्वासनों के सहारे अब तक छला ही गया है, जिससे आजिज प्रशिक्षितों ने अब 26 अगस्त को विधानसभा कूच और मुख्यमंत्री के घेराव का ऐलान कर दिया है।

ज्ञातव्य हो कि विगत 18 दिनों से शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में डायट डीएलएड प्रशिक्षित (BTC) प्राथमिक भर्ती को पूर्ण कराने को लेकर दिन रात क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। लगभग हर मंत्री व विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी भर्ती पूरी करने की गुहार लगा चुके डायट डीएलएड प्रशिक्षित आहत व परेशान होकर अब माननीय मुख्यमंत्री को घेरने की तैयारी में हैं।

डायट संघ सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि 6 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डायट प्रशिक्षितों ने धरने का आगाज़ किया था और तब से लगातार निदेशालय में एक सूत्रीय मांग को लेकर धरनारत हैं। उनका विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर 2 वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त निर्विवादित पक्ष है। बावजूद इसके प्रशिक्षित सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि संगठन ने 12 अगस्त को सचिवालय रैली निकाल कर सरकार को चेताया था कि यदि मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन और उग्र होगा। इसी क्रम में डायट संघ 26 अगस्त को विधानसभा कूच कर मुख्यमंत्री को घेरेंगे और शिक्षक भर्ती पूरी करने की मांग को रखेगें।

प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा ने बताया कि सरकार के तरकस में भले ही आश्वासन का तीर हों, जिसे वो हमेशा प्रशिक्षितों पर छोड़ते हैं, परंतु भावी शिक्षकों के तरकस में अनेकों तीर हैं, जिन्हें समयानुसार विभाग व सरकार के खिलाफ चलाते रहेंगे और तब तक चलाते रहेंगे जब तक शिक्षक भर्ती पूरी नहीं हो जाती। उन्होंने बताया कि गत दिवस वह शिक्षा मंत्री से भी मिले और उन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाया कि आपकी भर्ती का हरसम्भव प्रयास किया जायेगा, परन्तु आश्वासनों का समय निकल चुका है। जब तक ठोस परिणाम नहीं मिलता तब तक प्रशिक्षित डटे रहेंगे।। यदि हालात जस का तस ही बने रहे तो भूख हड़ताल पर भी बैठा जायेगा। उसके जो भी परिणाम होंगे उनका जिम्मा सरकार पर होगा। उन्होंने कहा कि यय बड़े दुख का विषय है कि मात्र एक प्रतिशत बेरोजगारी बताने वाली सरकार के कार्यकाल में हम 519 डायट प्रशिक्षित शिक्षित बेरोजगार बनकर सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं। क्रमिक अनशन पर आज दीपक रावत, पंकज, उपेंद्र व विजय बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *