ब्रेकिंग न्यूज : मौत के बाद गौलापार के खेड़ा निवासी वृद्धा का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया, शव मोर्चरी में, परिजन होम क्वारेंटाइन

हल्द्वानी। गौलापार के खेड़ा गांव से उपचार के लिए एसटीएच में पहुंचाई गई 75 वर्षीय महिला के मृत्यु के बाद के बाद लिए गए सैंपल…

कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश

हल्द्वानी। गौलापार के खेड़ा गांव से उपचार के लिए एसटीएच में पहुंचाई गई 75 वर्षीय महिला के मृत्यु के बाद के बाद लिए गए सैंपल कोरोना पाजिटिव मिलने की खबर है। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची है लेकिन ग्राम प्रधान ने महिला के आवास के आसपास सैनेटाइजेशन करवा दिया है। महिला के सभी परिजनों को घर में क्वारेंटाइन किया गया है। अभी स्वास्थ्य विभाग ने महिला का शव परिजनों को नहीं सौंपा है। ग्राम प्रधान लीला बिष्ट के पति व पूर्व बीडीसी सदस्य अर्जुन बिष्ट का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कि शव का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

गौलापार के खेड़ा गांव में रहने वाली एक 75 वर्षीय महिला को अस्वस्थता के कारण एसटीएच ले जाया गया था। जहां उसका कोरोना सेंपल लिया गया। इस बीच महिला की मौत की खबर परिजनों को दी गई। अर्जुन सिंह बिष्ट के अनुसार आज महिला के परिजनों को स्वाथ्य विभाग ने खबर दी है कि उसका कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया है, और अब शव को परिजनों के सुपुर्द नहीं किया जाएगा। इस खबर के बाद ग्राम प्रधान ने पूरे मोहल्ले को सैनेटाइज करवाई और मृतक वृद्धा के परिजनों को होम क्वारेंटाइन करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *