AlmoraCrimeUttarakhand
Someshwar News: नशे में सरपट दौड़ा रहा था स्कूटी, गिरफ्तार किया और वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
थाना सोमेश्वर अंतर्गत थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में खतरनाक तरीके से स्कूटी चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी स्कूटी संख्या-यूके-06 एटी-6195 को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर लिया।
स्कूटी चालक दीवान राम पुत्र बची राम निवासी ग्राम खर्कवालगांव थाना सोमेश्वर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्य़वाही की गयी।