Champawat School News : 14 अगस्त को चंपावत जिले में बंद रहेंगे स्कूल

Champawat School News | उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में कल सोमवार को कहीं-कहीं भारी से…

चंपावत जिले में कल 23 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

Champawat School News | उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में कल सोमवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया हैं।

इसी के चलते चम्पावत जिलाधिकारी नवनीत पांडेय (DM Navneet Pandey) ने कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। यानी कल सोमवार को चंपावत जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। Champawat School News

जारी सूचना के मुताबिक, मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र-छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मध्यनजर जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडेय ने सोमवार 14 अगस्त 2023 को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। नीचे देखें आदेश…

जारी आदेश के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 13.082023 को सायं 06 बजे जारी मीसम पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14 अगस्त 2023 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

अत: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 14 अगस्त 2023 (सोमवार) को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के छात्र-छात्राओं हेतु 01 दिन का अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं, किन्तु स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) एवं वर्तमान में चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षकायें एवं मिनिस्ट्रियल स्टाफ विद्यालयों में उपस्थित रहेगें।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

उत्तराखंड (गजब) : मुर्गी फार्म में ना अंडा मिला ना मुर्गी, बनती थी कच्ची शराब Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *