नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए ATM ट्रांजैक्शन चार्जेस और फ्री ATM यूज करने की लिमिट को बढ़ा दिया है। बैंक के ये नए नियम 1 फरवरी 2025 से प्रभावी माने जाएंगे। बैंक ने फीस स्ट्रक्चर को सुव्यवस्थित और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया है। जिससे SBI और अन्य बैंक ATM पर फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजैक्शन प्रभावित होंगे।
₹1 लाख बैलेंस रखने वाले ग्राहक को अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे
>> नई पॉलिसी के तहत सभी मेट्रो या नॉन-मेट्रो ग्राहक अब हर महीने SBI ATM से 5 फ्री ट्रांजैक्शन और अन्य बैंक ATM से 10 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
>> 25,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) रखने वाले ग्राहकों को अन्य बैंक ATM पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।
>> 1 लाख रुपए से ज्यादा का एवरेज मंथली बैलेंस रखने वाले अकाउंट-होल्डर्स को SBI और अन्य बैंक ATM दोनों से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।
मंथली फ्री ATM ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद ₹15+GST चार्ज लगेगा
मंथली फ्री ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट पूरी हो जाने के बाद SBI ATM पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपए+GST (मेट्रो या नॉन-मेट्रो) का चार्ज लगेगा। अन्य बैंकों की मंथली फ्री ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद ATM पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 21 रुपए+GST (मेट्रो या नॉन-मेट्रो) का चार्ज देना होगा। बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट के लिए SBI ATM पर फ्री लिमिट पूरी हो जाने के बाद भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, अन्य बैंकों के ATM पर बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट के लिए फ्री लिमिट के बाद 10 रुपए+GST का चार्ज लागू होगा।
RBI ने विड्रॉल फीस ₹2 बढ़ाई, 1 मई से प्रभावी होगी
2 हफ्ते पहले RBI ने ATM विड्रॉल फीस बढ़ाने का ऐलान किया था। RBI ने नोटिफिकेशन में कहा था कि 1 मई से ग्राहकों को मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने के बाद हर ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा। अभी बैंक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर 21 रुपए चार्ज करते हैं। अब 23 रुपए चार्ज करेंगे। इससे पहले RBI ने ATM इंटरचेंज फीस भी बढ़ाने का ऐलान किया था।RBI ने इंटरचेंज फीस भी 2 रुपए बढ़ाई है। यानी अब हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपए इंटरचेंज चार्ज देना होगा, जो पहले 17 रुपए लगता था।
ATM इंटरचेंज फीस क्या है? – ATM इंटरचेंज फीस एक ऐसा चार्ज है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को ATM सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए देता है। यह फीस आमतौर पर हर ट्रांजैक्शन पर लिया जाने वाला एक फिक्स्ड अमाउंट होता है, जिसे अक्सर ग्राहकों को उनकी बैंकिंग कॉस्ट के हिस्से के रूप में जोड़ दिया जाता है।
ATM से कैश निकालना महंगा होगा; 1 मई से फ्री लिमिट पार करने के बाद चार्ज लगेगा