बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी सौरभ शुक्ला की फिल्म ‘जब खुली किताब ‘, जानिये डिटेल

मुंबई लौटी बॉलीवुड डायरेक्टर सौरभ शुक्ला की फिल्म यूनिट फिल्म रिलीज होने पर ही खुलेगा कहानी का पूरा सस्पेंस सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा बॉलीवुड के महशूर…


  • मुंबई लौटी बॉलीवुड डायरेक्टर सौरभ शुक्ला की फिल्म यूनिट
  • फिल्म रिलीज होने पर ही खुलेगा कहानी का पूरा सस्पेंस

सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा

बॉलीवुड के महशूर अभिनेता व डायरेक्टर सौरभ शुक्ला के निर्देशन में फिल्म ‘जब खुली किताब’ की शूटिंग पूरी कर पूरी यूनिट मुम्बई वापस लौट गई है। इस फिल्म के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म की पूरी कहानी क्या है, इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही दर्शकों को पता चल पायेगा। फिल्म में किरदार निभाने वाले तमाम लोगों का दावा है कि कहानी इतनी सफल है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर हिट होगी।


अल्मोड़ा डायट में फिल्म के एक दृश्य का फिल्मांकन

फिल्म से जुड़े लोगों ने बातचीत में बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड वासियों और खास तौर पर अल्मोड़ा जनपद के लिए बहुत महत्व रखती है, क्योंकि इस फिल्म के बहुत से दृश्य अल्मोड़ा में ही फिल्माये गये हैं। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी इसमें अभिनय करने का मौका मिला है। आपको बता दें कि इस फिल्म के मुख्य किरदारों में डिंपल कपाड़िया, पंकज कपूर, समीन सोनी, अपारशक्ति खुराना, मेघा पारेख के अलावा अल्मोड़ा के रंगकर्मी गिरीश धवन, कमलेश पांडे, दिवान कनवाल, विमला बोरा, जया साह, भाष्कर तिवारी, बाल कलाकार रक्षित तिवारी, शिवाय पोखरिया आदि शामिल हैं। इसके अलावा जनपद के कई अन्य कलाकार भी शामिल हैं।

फिल्म में किरदार निभा रहे अल्मोड़ा के रंगकर्मी गिरीश धवन ने बताया कि वे लोग फिल्म के मुख्य नायक पंकज कपूर के दोस्त की भूमिका में हैं तथा फिल्म में दिखाये गये लॉफ्टर क्लब के सदस्य हैं। हालांकि धवन फिल्म की कहानी के विषय में अधिक बताने से बचते रहे। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी वह इससे अधिक नहीं बता पायेंगे। यह तो लोग फिल्म रिलीज होने पर ही देखेंगे। इसमें लगभग 100 यूनिट के सदस्यों ने सहयोग दिया है, जिसमें कैमरा मैन अदरी, सह निर्देशक शौन, सिद्धान्त भौंसले और आदर्श मालेवाल सहित सर्वेश साह, नवनीत साह, देवेंद्र भट्ट आदि शामिल हैं।

फिल्म में शामिल अल्मोड़ा के युवा व बाल कलाकार निर्देशक सौरभ शुक्ला के साथ

हिंदी फिल्म ‘जब खुली किताब’ को लेकर खास आकर्षण यह है कि इसमें अल्मोड़ा के रमणीक पर्यटन स्थलों को भी देखने का मौका मिलेगा। यहां के कई खूबसूरत दृश्य कैमरे में कैद किये गये हैं। फिल्म के डॉयेरेक्टर सौरभ शुक्ला व उनके सहयोगियों ने यहां के कई पर्यटक स्थलों को फिल्म में दिखाया है। यह यूटीएस के निदेशक देवेंद्र कृष्ण भट्ट और सर्वेश साह व नवनीत साह के सहयोग से सम्भव हो पाया है। फिल्मांकन के दौरान अल्मोड़ा का प्रसिद्ध डायट, सिटोली बैंड, होम फार्म के अलावा कई चय​नित स्थलों पर 40 दिनों तक फिल्म की शूटिंग चली। माना जा रहा है कि बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता व डॉयेरेक्टर सौरभ शुक्ला द्वारा यहां शूटिंग पूरी करने के बाद भविष्य में अन्य फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी अल्मोड़ा के प्रति आकर्षित होंगे, जिससे जनपद का पर्यटन के रूप में भी विकास होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *