बोले नव आगंतुक पुलिस कप्तान, “व्यवस्थाओं की कमजोर कड़ी को करेंगे दुरूस्त”

अल्मोड़ा में नए वरिष्ठ पुलिस अ​धीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी की प्रेस वार्ता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जनपद के नव आगंतुक पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी…

अल्मोड़ा में नए वरिष्ठ पुलिस अ​धीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी की प्रेस वार्ता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद के नव आगंतुक पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन करवाने के साथ ही एक लोक सेवक की भूमिका का निर्वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह व्यवस्थाओं की कमजोर कड़ी ढूंढ कर उनको दूर कर रहे हैं।

यहां एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि चुनाव सर पर हैं। क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर, महिला सुरक्षा के अलावा आने वाले विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न करवाना है। यह चुनाव भयमुक्त रूप से सफलता पूर्वक संपन्न हो जायें यह उनकी प्राथकिता है। उन्होंने कहा कि आज अधिकारिक रूप से उनके कार्य का पहला दिन है अतएव वह व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह व्यवस्थाओं की कमजोर कड़ी को ढूंढ रहे हैं। फिलहाल उन्होंने देखा कि पुलिस कंट्रोल रूप में दो बार बिजली चली गई। जहां से सब कुछ कंट्रोल होता है, वहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति की वह व्यवस्था करेंगे। शहर के तमाम सीसीटीवी कैमरों को भी दुरूस्त किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आज की पुलिस ब्रिटिशकालीन पुलिस से पूरी तरह भिन्न है। पहले पुलिस का मुख्य कार्य केवल डंडा लेकर जनता को हांकना होता था, लेकिन वर्तमान पुलिस विभाग सेवा को प्रमुख मानता है। अतएव जनपद में पुलिस एक लोक सेवक की भूमिका का निर्वहन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के पास पारंपरिक मुद्दों से अतिरिक्त भी बहुत से मुद्दे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग भी एक सर्विस है। यानी समाज की सेवा करने के लिए ही पुलिस है। कानून व्यवस्था का अनुपालन करवाने के लिए पुलिस यदि कभी बल प्रयोग करती हे तो भी कमजोर तबके की सुरक्षा के लिए वह लोक सेवक की भूमिका का ही निर्वहन करती है।

अनियंत्रित यातायात को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक कुछ चयनित स्थानों पर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की तैनाती का सवाल है, वह आज ही मसले को सुलझाते हुए जवानों की तैनाती कर देंगे, लेकिन संपूर्ण यातायात व्यवस्था को समझने के लिए उन्हें थोड़ा समय लगेगा। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।

ज्ञात रहे कि डॉ. मंजूनाथ 2014 बैच के I.P.S. अधिकारी (उत्तराखंड कैडर) हैं। उन्होंने MBBS भी किया है और गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली का उनका अनुभव रहा है। वह इससे पूर्व सीओ रुद्रपुर, सीओ ऋषिकेश, एएसपी उधम सिंह नगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, एसपी रेलवेज हरिद्वार, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अतिरिक्त 2021 महाकुंभ एसपी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *