दुःखद : 50 बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 5 लोग जिंदा जले, 10 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश | गाजीपुर में सोमवार को 50 बारातियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। इसमें बस में करंट के बाद भीषण आग…

bus hadsa in up 11 march

उत्तर प्रदेश | गाजीपुर में सोमवार को 50 बारातियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। इसमें बस में करंट के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 10 से अधिक घायल हो गए हैं। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई। यही नहीं, जो शव निकाले गए हैं, वह भी बुरी तरह से जल गए। उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी। बस में सवार लोगों को पहले करंट का तेज झटका लगा। इसके बाद बस में आग लग गई। कुछ ही सेकेंड में बस आग का गोला बन गई। किसी को बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

हादसे के बाद आस-पास के लोग आए। कुछ लोग बस से भी कूदकर बाहर आए। लेकिन, आग इतनी तेज थी कि कोई बस के नजदीक नहीं जा सका। घटना से गुस्साए लोग पुलिस पर भड़क गए। उन्होंने पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। लोगों का कहना था कि हाईटेंशन लाइन का तार नीचे लटक रहा था, जिस वजह से हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने लोगों को समझाया। उन्होंने कहा कि हादसे प्रशासनिक लापरवाही से हुआ है।

वाराणसी जोन के कमिश्नर कौशल राज शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे उन्होने हादसे की जानकारी लिया। डीआईजी ओमप्रकाश सिंह डीएम आर्यका अखौरी पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह भी मौजूद रहे।

जिस समय बस हादसा हुआ बस में दूल्हन की बहन रेखा भी थीं। उन्होंने बताया कि बस में करंट उतरते ही बस बंद हो गई। करंट लगने लगा तो सब कूदकर भागने लगे। लेकिन जो लो पीछे थे वो आखिर तक नहीं भाग सके बस में आग लग गई और 5 लोग जल गए।

मृतकों के घरवालों 5 लाख मुआवजा देगी सरकार

सीएम योगी के आदेश के बाद मंत्री अनिल राजभर गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा-सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार देने का फैसला किया है। हादसे में झुलसे लोगों को हर हाल में बचाने का प्रयास किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो वाराणसी या पीजीआई में इलाज कराएंगे। खबर अपडेट जारी है…|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *