हल्दूचौड़। हल्दूचौड़ इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मजदूर उसके नीचे दब गए जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना हल्दूचौड़ के इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी कॉलोनी में हुई जहां पर निर्माणाधीन मकान का काम चल रहा था, जिसकी दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई और दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के शिवपुरी निवासी आनंद सिंह राणा द्वारा अपने मकान के नव निर्माण के लिए अपने पुराने मकान को तोड़ा जा रहा था। शुक्रवार दोपहर को अचानक छत भरभरा कर नीचे गिर गई। हादसे में लालकुआं हाथीखाना निवासी फईम पुत्र सलीम उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीआईपी गेट दो किलोमीटर निवासी पप्पू पुत्र राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर हल्दूचौड़ निवासी चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल को उपचार हेतु हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया है।
अन्य खबरें
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈