सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कोतवाली में नवनिर्मित भोजनालय भवन का उदघाटन किया। इससे पूर्व भोजनालय में विधि विधान से पूजा-पाठ की गई। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि कोतवाली में पुलिस भोजनालय के पुराना भवन था। वह जीर्णशीर्ण हो गया था। जिसके सुधारीरकण की आवश्यकता था। भोजनालय का जीर्णोदार, नव निर्माण किया गया।
उन्होंने भोजनालय का निरीक्षण किया। साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चेक किया । भोजन की गुणवत्ता को पर विशेष ध्यान देने को कहा। कहा कि प्रतिदिन पुलिस जवानों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन बनेगा। पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। समय से जवानों को भोजन उपलब्ध भी होगा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।