रुद्रपुर : सौन्दर्यीकरण के नाम पर नहीं बनने देंगे भगत चौक पर शौचालय, नगर निगम ने तोड़ा टॉयलेट, अब लोगों को हो रही समस्या

रुद्रपुर। शहर के शहीद भगत सिंह चौक के पास सौन्दर्यीकरण के नाम पर बनने वाले टॉयलेट को लेकर लोगों में रोष देखा जा रहा है,…

रुद्रपुर। शहर के शहीद भगत सिंह चौक के पास सौन्दर्यीकरण के नाम पर बनने वाले टॉयलेट को लेकर लोगों में रोष देखा जा रहा है, यहां लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा सौन्दर्यीकरण के नाम पर टॉयलेट बनाने की योजना है जो शहर के लोगों को मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि ये शहीदों का अपमान है और ये अपमान हम होने नहीं देंगे।

इधर नगर निगम द्वारा पेशाब घर तोड़ दिया गया है, जिसके बाद यहां अब आने-जाने वाले लोगों और दुकानदारों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। हाल ये हो गया है कि अब लोग यहां पेशाब कर रहे है तो सारा पेशाब सड़क पर बह रहा है। जिस कारण लोग को अब नाक-मुंह पर कपड़ा लगाकर निकलना पड़ रहा है। लेकिन निगम को इसकी कोई परवाह नहीं है।

Uttarakhand Breaking : मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

नगर निगम के खिलाफ लोगों में रोष पनप रहा है। लोगों का कहना है कि यहां किसी भी कीमत पर टॉयलेट नहीं बनाने दिया जाएगा। शहीदों का अपमान नहीं होने देंगे। इधर नगर के दुकानदार व्यपारियों का भी पारा चढ़ता दिखाई दे रहा है उनका कहना है कि अगर टॉयलेट को जल्द ही सही नहीं कराया गया तो आंदोलन को मजबूर होंगे, भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा तो बैठेंगे।

हल्द्वानी: नाबालिग लड़की से ​पुलिस कर्मी ने की छेड़छाड़, पब्लिक ने जमकर कूटा, एसएसपी ने दिये निलंबन के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *