रुद्रपुर : तीन मंजिला इमारत में लगी आग, अंदर फंसे तीन लोगों को बचाया गया

रुद्रपुर समाचार | सोमवार सायं साढ़े तीन बजे के करीब नैनीताल-हाईवे स्थित तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग ने इंडसइंड बैंक, एलीमेट स्टोर,…

रुद्रपुर : तीन मंजिला इमारत में लगी आग, अंदर फंसे तीन लोगों को बचाया गया

रुद्रपुर समाचार | सोमवार सायं साढ़े तीन बजे के करीब नैनीताल-हाईवे स्थित तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग ने इंडसइंड बैंक, एलीमेट स्टोर, मसाला टाउन और आर्बिट ग्लोबल कार्यालय को चपेट में ले लिया। प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारी किसी तरह बाहर निकले। जबकि इंडसइंड बैंक के तीन कर्मचारी इमारत में फंस गए। दमकल के पांच वाहनों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही जान बचाने इमारत की छत पर पहुंचे तीनों कर्मचारियों का रेस्क्यू कर पुलिस और फायर कर्मियों ने उन्हें सही सलामत बाहर निकाला।

फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। नैनीताल हाईवे किनारे स्थित राजेश डाबर की तीन मंजिला इमारत है। इसके पहले फ्लोर पर एलीमेट स्टोर की दुकान और इंडसइंड बैंक की शाखा हैं। दूसरी मंजिल पर मसाला टाउन व तीसरी मंजिल पर बैंक का अन्य फाइनेंस सहित आर्बिट ग्लोबल का कार्यालय है। सोमवार सायं साढ़े तीन बजे के करीब अचानक इंडसइंड बैंक और एलीमेट स्टोर की तरफ से सीढ़ियों के पास अज्ञात कारणों से आग लग गई।

वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख बैंक समेत अन्य कार्यालय और रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोग जान बचाकर बाहर की ओर भागे। लेकिन तीसरी मंजिल स्थित इंडसइंड बैंक के कार्यालय में काम कर रहे आरिफ, प्रिंस बजाज और मोहित शर्मा आग के बीच फंस गए। किसी तरह वे इमारत की छत पर पहुंचे।

इमारत पर लगी आग की सूचना पर एसडीएम मनीष बिष्ट, सीएफओ वंश बहादुर यादव, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप, एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा दमकल और पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल के पांच वाहनों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद दमकल और पुलिस की एक टीम ने छत पर फंसे हुए तीनों लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आग से तीन बाइक समेत एक स्कूटी भी जल गई। दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए कारणों की जांच कर रहा है।

देहरादून से महज 86 किमी दूर यह जगह पर्यटकों को देती हैं सुकून Click Now

घटना के बाद हाईवे पर लग गया जाम

घटना के बाद नैनीताल हाईवे से गुजरने वाले चालकों ने अपने वाहन रोक लिए। साथ ही आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। इससे नैनीताल हाईवे पर जाम लग गया, जिससे दमकल वाहनों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने भीड़ को हटा यातायात व्यवस्था संचालित की।

सिद्धि विनायक अस्पताल तक पहुंची आंच

आग लगने के बाद तत्काल दमकल के वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान आग की आंच तीन मंजिला इमारत से सटे सिद्धि विनायक अस्पताल तक पहुंचती, इससे पहले दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया। नहीं तो अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी खतरा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *