रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतगरत आने वाली आदर्श कालोनी पुलिस चौकी के क्षेत्र से एक सात साल की बच्ची का अपहरण हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र से निकलने वाले सभी रास्ते सील करके आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने भी शुरू कर दिए है। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में बच्ची एक महिला के साथ दिखाई पड़ी है। मिली जानकारीक के अनुसार आदर्श कालोनी के नीलकंठ मंदिर के पास रहने वाले कैलाश की सात वर्षीय बेटी परी आज घर के बाहर खेल रही थी, जब वह काफी देर बाद नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन बच्ची के कहीं न मिलने पर उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। बच्ची की अपहरण लगभग आज दो बजे के आसपास हुआ।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : आदर्श कालोनी में नीलकंठ मंदिर के पास से 7 साल की बच्ची का अपहरण!
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतगरत आने वाली आदर्श कालोनी पुलिस चौकी के क्षेत्र से एक सात साल की बच्ची का अपहरण हो गया। घटना की…