भवाली : शिप्रा में गंदगी देख बिफरे डीएम, 13 पर ठोका 14 हजार का जुर्माना

✒️ भवाली से खैरना 20 किमी तक चला महा सफाई अभियान सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/नैनीताल DM reprimanded those polluting Shipra river Municipality collected fine from 13…

✒️ भवाली से खैरना 20 किमी तक चला महा सफाई अभियान

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/नैनीताल

DM reprimanded those polluting Shipra river

Municipality collected fine from 13 shopkeepers

जिला प्रशासन की मुहिम पर आज जीवनदायिनी शिप्रा नदी के किनारे भवाली से खैरना तक लगभग 20 किमी तक चले महा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा नदी किनारे फैलाई जा रही गंदगी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बिफर गये और उन्होंने मौके पर ही ऐसे दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं, डीएम के निर्देश पर नगर पालिका ने गंदगी फैलाने पर 13 दुकानदारों का चालान करते हुए 14 हजार रूपये का जुर्माना वसूला।

इस अभियान में जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किये गये थे। अभियान में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, सहायता समूह महिलाएं, पीआरडी, एनजीओ, जिला पंचायत, नगर पालिका, वन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर डीएम गर्ब्याल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जनजागरूक करना एवं घर-घर तक संदेश पहुॅचाना है ताकि जनपद को प्लास्टिक, पॉलीथीन एवं वेस्टेज सामग्री से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है। जब सभी अपने-अपने घरों व अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखेगें तभी जनपद को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने जनपद के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर में होने वाले कूढ़े कचरे को संरक्षित रखे व अपने आप-पास रहने वाले लोगों को भी कूढ़े को संरक्षित के प्रति जागरूक करें।

जिलाधिकारी ने खासकर स्कूली छात्र-छा़त्राओं से कहा कि बच्चों द्वारा जो भी चॉकलेट, चिप्स, टॉफी, बिस्कुट इत्यादि का प्रयोग करते हैं वे उनके रैपरों को इधर-उधर न फैकते हुए बोतल या थैली में इक्टठा करते हुए अपने-अपने विद्यालयों में जमा करवायें, ताकि वहां से नगरपालिका एवं जिला पंचायत के माध्यम से कूढ़े का उठान करते हुए उसका सही ढंग से निस्तारण किया जा सके। गर्ब्याल ने जनपद के सभी विभागों, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों एवं मीडिया बन्दुओें से भी अनुरोध किया है कि वे आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति अपने-अपने स्तर से जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें।

स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान भवाली क्षेत्र में शिप्रा नदी के आस-पास दुकानादारों द्वारा वेस्टज कूढ़े को इधर-उधर फैके जाने पर जिलाधिकारी दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल संबंधित दुकानदारों को सफाई करने के निर्देश दिये तथा भविष्य में अपने आस-पास कूढ़े को इधर-उधर न फैकते हुए संरक्षित करने को कहा। उन्होंने मौके पर ही ऐसे दुकानदारों को जिनके द्वारा गंदगी व पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे थे ईओ नगर पालिका भवाली को चालान करने के निर्देश दिये। भवाली में मौके पर ही ईओ द्वारा 13 दुकानों दुकानदारों का चालान करते हुए 14 हजार रूपये की अर्थदण्ड धनराशि की वसूली की गई।

भवाली क्षेत्र में 14 कुन्टल, कैंची धाम क्षेत्र में 80 कट्टे प्लास्टिक एवं कूढ़ा एकत्र किये गये। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता का कार्यक्रम एक दिन का नहीं है यह रूटिन में भी लगातार किया जायेगा। उन्होंने कहा सबसे अधिक पॉलिथीन एवं कूढ़ एकत्र करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से भी सम्मनित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं को रोस्टर के माध्यम से सफाई अभियान चलाने व प्रत्येक स्कूलों को स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, परियोजना अधिकारी अज सिंह, नगरपालिका भवाली अध्यक्ष संजय वर्मा (संजू), उपजिलाधिकारी राहुल साह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मनोज कुमार, सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी कमल मेहरा, जिला पंचायत राज्य अधिकारी सुरेश बैनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी दीप्ति, शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी, जिला विकास पर्यटन अधिकारी ब्रिजेन्द्र पाण्डे, नगरपालिका संजय वर्मा, नेहरू युवा केन्द्र डोल वी तिब्तिया, कूढ़ा सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, सदस्य जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, स्वंय सेवी संस्थाओं, छात्र-छात्राऐं, व्यापारी आदि ने स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *