रूद्रपुर। जिले में एक बार फिर चार्ज संभलाने के बाद एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिसे में किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
मीडिया से बातचीत में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि विधनसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है। सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारी ड्यूटी में लगे हुए हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जनपद को अलग-अलग जोन और सेक्टरों बांटा गया है। पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को लॉयन आर्डर का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा गया है। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी/लालकुआं : जल्द जमा करें लाइसेंसी हथियार नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि आचार संहिता के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल और नाईट कर्फ्यू का पालन भी कड़ाई से कराया जायेगा। उन्होंने जनपदवासियों का आहवान किया कि आचार संहिता का अनुपालन करें और कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जो नियम बनाये गये हैं उनका भी अनुपालन सुनिश्चित करें, इससे पुलिस को भी सुगमता होगी। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
एसएसपी ने जनपदवासियों से ये अनुरोध भी किया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सभी अपना योगदान दें। पुलिस प्रशासन हर समय जनता के साथ है। एसएसपी ने कहा कि जिले में माहौल खराब करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की घटनाएं चुनाव में किसी को भी फायदा या नुकसान पहुंचा सकती हैं लिहाजा ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इन घटनाओं को क्राइम के हिसाब से देखा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का दुष्प्रचार न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी लोग संयम बनाये रखें।
कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में चार मरीजों की मौत, नैनीताल, देहरादून, यूएस नगर में हालात चिंताजनक
एसएसपी ने कहा कि जिले में धारा-144 लागू हैं। इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान दूसरे प्रदेशों के आपराध्कि तत्व यहां आकर कोई जुर्म न करें इसके लिए दूसरे जिलों की पुलिस के साथ भी तालमेल बनाया जा रहा है। जनपद की सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग की जायेगी। इसके अलावा जिले के सभी थानाध्यक्षों से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं उन्हें दूर किया जायेगा और जिले में कानून व्यवस्था को पूरी तरह चाक चैबंद किया जायेगा।
भर्ती-भर्ती-भर्ती : BSF में 2700 से अधिक कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई