बागेश्वर: कपकोट के आपदाग्रस्त गांवों का जायजा लेने पहुंचे विधायक

✒️ लोगों की समस्याएं सुनीं, समस्याओं का निदान करने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने आज अपने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आपदाग्रस्त…

कपकोट के आपदाग्रस्त गांवों का जायजा लेने पहुंचे विधायक

✒️ लोगों की समस्याएं सुनीं, समस्याओं का निदान करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने आज अपने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आपदाग्रस्त गांवों का भ्रमण किया। लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनके निदान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को सरकार हरसंभव मदद कर रही है। जिला प्रशासन को समय पर अहेतुक राशि प्रदान करने को कहा।

विधायक सुरेश गढ़िया ने बिनतोली, खोलीखेत, जल्थाकोट, नायल, चमड़थल, सिमखेत, मुस्योली, सातचौरा गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से आवासीय मकानों को नुकसान हुआ है। जिसके कारण वह दहशत में हैं। मलबा आदि गिरने से खेती भी खराब हो रही है। विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन को आकलन के निर्देश दिए गए हैं। वर्षाकाल में ग्रामीणों को सावधान रहना है। किसी भी घटना, आपदा आदि की जानकारी आपदा कंट्रोल रूम में दर्ज करानी है। जिससे राहत आदि कार्यों में तेजी आएगी। इस दौरान आनंद धपोला, नंदा बल्लभ तिवारी, आनंद तिवारी, गणेश भौर्याल, मनोज तिवारी, हयात सिंह रावत, गीता पांडे, आशा भट्ट, प्रशांत नगरकोटी, नवीन तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *