अल्मोड़ा: रोडवेज डिपो तो दूर एक अदद बस सेवा तक नहीं मिली

👉 जिले के चौखुटिया ब्लाक अंतर्गत का मामला, डीएम को भेजा ज्ञापन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यूं तो चहुंओर विकास के दावे लगातार होते आ रहे…

रोडवेज डिपो तो दूर एक अदद बस सेवा तक नहीं मिली

👉 जिले के चौखुटिया ब्लाक अंतर्गत का मामला, डीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यूं तो चहुंओर विकास के दावे लगातार होते आ रहे हैं, मगर ऐसे भी कई मामले हैं, जो इन दावों को आइना दिखा रहे हैं। इन्हीं जिले के चौखुटिया विकासखंड अंतर्गत का है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणा के अनुरूप ईको टूरिज्म क्षेत्र और मासी में रोडवेज डिपो बनना सालों बाद भी सपना बना है। यह तो दूर क्षेत्रीय जनभावना के अनुरूप दिल्ली—मासी बस सेवा तक दुबारा शुरू नहीं हो सकी। इसी मामले में एक ज्ञापन पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र पांडे ने जिलाधिकारी को भेजा है।

ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि चौखुटिया ब्लाक के मासी क्षेत्र में रानीखेत डिपो की दिल्ली—मासी बस सेवा संचालित थी। जिससे क्षेत्र के तमाम गांवों के लोगों को सफर की बेहतर सुविधा मिलती थी, मगर यह सेवा बंद कर दी गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और क्षेत्रीय जनता इस बस सेवा के पुन: संचालन की मांग लंबे समय से कर रही है। उन्होंने इस बस सेवा को दुबारा शुरू करने की मांग दोहराई है। इसके अलावा ज्ञापन में स्मरण कराया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश चंद्र सिंह रावत ने मासी भूमिया मंदिर से नैथना देवी तक ईको टूरिज्म क्षेत्र बनाने तथा मासी में रोडवेज डिपो बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इन घोषणाओं पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *