सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत बसगांव-दरमाड़ के लोगों का सड़क सुविधा का सपना अब साकार होने जा रहा है। अब क्षेत्र के काश्तकारों को अपने कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में काफी सहूलियत मिलेगी। ग्राम पंचायत के लिए 69.93 लाख रुपये की लागत से 04 किमी सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। इस सड़क का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास गत दिवस विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, सांसद अजय टम्टा एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने संयुक्त रुप से किया।
उल्लेखनीय है कि इस सड़क की लंबे समय से मांग उठ रही थी। शिलान्यास के दौरान विस उपाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि मोटरमार्ग के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ सुदूर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि सड़क बनने से क्षेत्र का विकास होगा तथा पलायन रुकेगा। इस मौके पर निर्धन परिवारों के 18 लोगों को विधानसभा निधि से आर्थिक मदद के चेक बांटे गए।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बसगांव बाला दत्त काण्डपाल, सरपंच हरीश काण्डपाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी, विपिन बिष्ट, ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा, राम सिंह, बिशन सिंह, पूर्व प्रधान कुज्यारी जमन सिंह, अपर सहायक अभियंता लोनिवि बीसी पंत सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने किया।