अल्मोड़ा: जिले में राजस्व बढ़े और कर चोरी रूके—वंदना

— डीएम ने ली जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
— मासिक रिपोर्ट तलब की, कई आवश्यक निर्देश जारी किए
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में जनपद में राजस्व में बढ़ोतरी करने एवं कर चोरी रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों द्वारा की गई जांचों एवं प्रवर्तन की कार्यवाहियों की मासिक रिपोर्ट भी तलब की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने स्तर पर यह आंकलन करें कि पिछले पांच वर्ष में किस क्षेत्र में अधिक राजस्व संग्रहीत हुआ है तथा इसका भी आंकलन करें कि किस क्षेत्र में राजस्व संग्रह में कमी आई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को कहा कि जनपद के बड़े ठेकेदार एवं व्यापारियों के जीएसटी आदि का समय—समय पर जांच करते रहें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समय समय पर जीएसटी संबंधी कार्यशाला भी आयोजित की जाए, जिसमें उन्हें आईटीआर दाखिल करने जैसे विभिन्न प्रक्रियाओं को बताया जाए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, आबकारी विभाग को भी प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में आबकारी निरीक्षकों द्वारा की गई जांच एवं प्रवर्तन की कार्यवाहियों की मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरुदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।