HomeBreaking Newsखुलासा : चिमटा उठाने पर डांट से बौखलाए नशेड़ी ने मारे थे...

खुलासा : चिमटा उठाने पर डांट से बौखलाए नशेड़ी ने मारे थे बुलंदशहर में दो साधु

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दो साधुओं की हत्या की वारदात सामने कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या की इस वारदात को जब अंजाम दिया गया उस वक्त दोनों साधु सो रहे थे। बुलंदशहर में अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के पगोना गांव में स्थित शिव मंदिर में यह वारदात हुई। शिव मंदिर में रहने वाले 55 वर्षीय साधु जगनदास और 35 वर्षीय साधु सेवादास की सोमवार रात हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो साधुओं के शव खून से लथपथ मिले। गांववालों ने आरोपी को पकड़ लिया। इस सूचना के बाद पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने दोनों साधुओं की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को नशेड़ी बताया जा रहा है। वहीं, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या का कारण भी बताया है। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटना पर जानकारी देते हुये बताया, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने साधुओं का चिमटा उठा लिया था, जिसे लेकर साधुओं ने उसे डांटा था इसके बाद आरोपी ने आज दोनों साधुओं की हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments