खुलासा : शराब के नशे में थे ट्रक व केंटर चालक ! जान बची, हुए गिरफ्तार

✒️ बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए हुए थे रवाना, नशे में कर रहे ड्राइविंग ✒️ सड़क पर पलटा लिए गैस सिलेंडर व खड़िया लदे वाहन…

शराबी ट्रक व केंटर चालक गिरफ्तार

✒️ बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए हुए थे रवाना, नशे में कर रहे ड्राइविंग

✒️ सड़क पर पलटा लिए गैस सिलेंडर व खड़िया लदे वाहन

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

Accident investigation revealed, driver was drunk : गत दिवस अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर हुई दो प्रमुख वाहन दुर्घटनाओं की जांच में यह साफ हुआ है कि हादसे का कारण वाहन चालकों द्वारा शराब का सेवन करना है। शराब के नशे में धुत्त यह केंटर व ट्रक चालक दोनों बागेश्वर से हल्द्वानी के लिए चले थे। एक में खड़िया तो दूसरे वाहन में खाली गैस सिलेंडर लदे हुए थे। दोनों शराबी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठे और उनके वाहन सड़क पर पलट गए। दुर्घटना में दोनों की जान तो बच गई, लेकिन अब कानूनी कार्रवाई से वह नहीं बच पाये हैं। पुलिस ने दोनों शराबी चालकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।

केस नंबर 01 – खड़िया लेकर चला था, दोपाखी के पास खाई में डाल दिया वाहन

याद दिला दें कि गत दिवस सोमवार को सीएनई ने दो वाहन दुर्घटनाओं की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। आज इन वाहन चालकों को चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया। पहले मामले में केंटर संख्या UK04 CB 8829 को चालक त्रिलोक सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह निवासी तल्ली चनौली बजवाड़ थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा उम्र 26 वर्ष बागेश्वर से खड़िया लेकर हल्द्वानी जा रहा था। जिसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही से वाहन चला कर दोपाखी के पास उक्त वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर खाई में डाल दिया था। दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय हमराही कांस्टेबल प्रयाग जोशी के मौके पर पहुंचकर जनता व पुलिस की मदद से उक्त वाहन चालक को सकुशल बचाया गया। जांच में पाया गया कि वाहन चालक द्वारा शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाया। जिस कारण दुर्घटना हुई। उसके खिलाफ धारा 185/ 202 एमबी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

केस नंबर 02 – खाली सिलेंडरल लेकर चला, छड़ा के पास सड़क पर पलटा दिया ट्रक

वहीं दूसरे मामले में ट्रक संख्या UK04CB 1468 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को चालक कुंवर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी धौला खेड़ा कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 55 वर्ष चला रहा था। यह चालक ट्रक में बागेश्वर से खाली सिलेंडर लाद कर हल्द्वानी जा रहा था। इसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर तेजी और लापरवाही से वाहन चला कर छड़ा के पास उक्त वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर सड़क में पलटा दिया। जिससे यातायात बाधित हो गया। यहां भी दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय हमराही कांस्टेबल प्रयाग जोशी के मौके पर पहुंची। जनता व पुलिस की मदद से उक्त वाहन चालक को सकुशल बचाया गया। जांच में वाहन चालक द्वारा शराब पीकर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करना साफ हुआ। जिस पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 183/184/185/ 202 एमबी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही इसके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

चौकी इंचार्ज ने दी सख्त चेतावनी

इधर चौकी इंचार्ज खैरना दिलीप कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा हमेशा से यह सूचित किया जाता रहा है कि यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस आगे भी सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे वाहन चालक स्वयं व दूसरों की जान खतरे में डाल दिया करते हैं। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें भविष्य में कोई वाहन चालक नहीं करे। यातायात नियमों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएनई में पूर्व प्रकाशित संबंधित ख़बर –

दो ऑटो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, झुमरी तलैया से पत्नी को ले आई पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *