अल्मोड़ा: दो लोगों के खाते से उड़ाए 01.15 लाख, मेहनत की रकम लौटी

— अपने गांव को निकला व्यक्ति गुम, ऋषिकेश में मिला— अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति दबोचा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इसी जनवरी माह…

कई जगह बरामद की अवैध शराब, 06 तस्कर गिरफ्तार

— अपने गांव को निकला व्यक्ति गुम, ऋषिकेश में मिला
— अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इसी जनवरी माह में अल्मोड़ा निवासी दो व्यक्तियों के खाते से साइबर ठगों ने 01 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये। शिकायत मिलने पर पुलिस के साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही की। साइबर सेल के ठोस प्रयासों से यह रकम वापस खाते में मिल चुकी है। इधर अल्मोड़ा से अपने गावं निकला एक व्यक्ति गुम हो गया। जिसे पुलिस ने ऋषिकेश से बरामद कर लिया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने दो पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

हुआ यूं इसी माह अज्ञात साईबर ठगों ने अलग-अलग तरीकों से आनलाईन ठगी करते हुए अल्मोड़ा जनपद निवासी 02 व्यक्तियों के खातों से कुल 01 लाख 15 हजार रूपए निकाल लिये। ठगों ने अल्मोड़ा निवासी अनीता के खाते से 99 हजार रुपये तथा कैलाश शर्मा के खाते से 16 हजार रुपये रुपये निकाल लिये थे। ठगी होने की सूचना पीड़ित व्यक्तियों ने तत्काल अल्मोड़ा पुलिस को दी। इसके बाद साईबर सेल अल्मोड़ा ने कार्यवाही शुरू करते हुए पीड़ितों के खाते से निकाली धनराशि के लेनदेन का विवरण प्राप्त किया औरर संबंधित जगहों को आवश्यक पत्राचार/मेल किया। इसके बाद दोनों पीड़ितों के खाते में पूरी धनराशि वापस आ गई है। जिससे पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस व साईबर सेल के त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
ऋषिकेश में मिला गुमशुदा व्यक्ति

26 जनवरी 2023 को अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने कोतवाली अल्मोड़ा में प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पति गिरीश चन्द्र तेवाड़ी (40 वर्ष) प्रातः 10:45 बजे घर अल्मोड़ा से अपने गांव दिगौत चौखुटिया के लिए निकले, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचे हैंं। पति के अचानक गुम होने से महिला व उसके परिजन काफी परेशान हो गए थे। इस कोतवाली में तत्काल गिरीश चन्द्र तेवाड़ी की गुमशुदगी दर्ज हुई और इसकी जांच प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार के सुपुर्द की गयी। इसके बाद पुलिस टीम ने अल्मोड़ा व हल्द्वानी में गुमशुदा व्यक्ति की फोटो/पम्पलेट चस्पा कर व दिखाकर लोगों से पूछताछ की। सर्विलांस की भी मदद ली गई। तत्पश्चात लोकेशन ट्रेस करने पर गुमशुदा का ऋषिकेश में होना पाया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा गिरीश चन्द्र तेवाड़ी को गत दिवस ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इसके लिए परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबिल इसरार अहमद, आरिफ हुसैन, बलवंत प्रसाद व इंद्र कुमार शामिल रहे।
दो पेटी शराब बरामद, एक पकड़ा

जिले के थाना लमगड़ा की चौकी मोरनौला थाना अंतर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोरनौला वन विभाग बैरियर के पास रविन्द्र कुमार नारायण राम ग्राम सूनी, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल के कब्जे से 02 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की और उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद शराब की कीमत 8,000 रूपए बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *