रामनगर। नगर पालिका के ईओ समेत नगर के एक व्यवसयी का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को कोविड चिकित्सा केंद्र भेज भेज दिया गया है। विदित रहे कि इससे पूर्व यहां के कोविड 19 के नोडन अफसर भी कोरोना के संक्रमण की जद में आ गए थे। आज जिस 26 वर्षीय व्यवसयीपुत्र की रिपोर्ट पाजिटिव आई है उसके पिता पहले ही कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं। यहां से 101 लोगों के सेंपल जांच के लिए मुक्तेश्वर लैब भेजे गए थे। जहां से 100 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। कल रात नगर पालिका के ईओ भरत त्रिपाठी की भी कोरोना रिपोर्अ पाजिटव आई थी।
रामनगर ब्रेकिंग : नगर पालिका के ईओ और व्यवसायी पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
रामनगर। नगर पालिका के ईओ समेत नगर के एक व्यवसयी का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को कोविड चिकित्सा केंद्र भेज भेज दिया…