अल्मोड़ा: पुण्य ति​​थि पर याद किए गए स्व. राम सिंह धौनी

👉 जिला पंचायत परिसर में सालम समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में यहां जिला पंचायत परिसर धारानौला…

पुण्य ति​​थि पर याद किए गए स्व. राम सिंह धौनी

👉 जिला पंचायत परिसर में सालम समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में यहां जिला पंचायत परिसर धारानौला में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश को जै हिंद का नारा देने वाले कांतिदूत स्व. राम सिंह धौनी की 93वीं पुण्य तिथि मनाई गई।

सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत की अध्यक्षता एवं महासचिव अमरनाथ सिंह रजवार के संचालन में आयोजित पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्व. धौनी की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पां​जलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने स्व. धौनी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मात्र 37 साल की अल्पायु में स्व. धौनी ने देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कूदकर पूरे देश में जबर्दस्त अलख जगाई। उनका यह योगदान सदैव याद किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि स्व. धौनी के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह महरा, पूर्व तहसीलदार लोकमणि भट्ट, सचिव​ अमरनाथ सिंह रजवार, कोषाध्यक्ष विपिन चंद्र जोशी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद जोशी, हयात सिंह रावत, देव सिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लता तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार दीपक मनराल, शिवेंद्र गोस्वामी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *