Bageshwar News: समस्याओं पर मंथन और नई कार्यकारिणी गठित

—उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का अधिवेशन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बागेश्वर जिला इकाई का अधिवेशन में लंबित समस्याओं पर गहन मंथन…

—उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का अधिवेशन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बागेश्वर जिला इकाई का अधिवेशन में लंबित समस्याओं पर गहन मंथन व नई कार्यकारिणी के गठन के साथ संपन्न हुआ। जहां कई मांगों के प्रस्ताव पास किए गए, वहीं दूसरी ओर संगठन की नवीन कार्यकारिणी गठित कर ली गई। सर्वसम्मति से एनके जोशी को संगठन का जिलाध्यक्ष व जीएस मेहरा को जिला सचिव चुना गया। उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

गुरुवार को लोनिवि के निरीक्षण भवन में अधिवेशन संपन्न हुआ। जिसमें वक्ताओं ने कार्मिकों की एसीआर खंडीय कार्यालय से समय से उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की मांग की। इसके अलावा लोनिवि व पीएमजीएसवाई के निर्माण में काश्तकारों की कटी भूमि का मुआवजा प्रकरण तैयार करने के लिए अमीनों की तैनाती करने, विभागों के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए वर्क एजेंटों एवं मेटों की नियुक्ति करने, अभियंताओं का वाहन भत्ता महांगाई के सापेक्ष बढ़ाने तथा नई पेंशन स्कीम के बदले पुरानी पेंशन लगाने की मांग की गई। इस मौके पर महासंघों के सभी घटक सघों में के पदाधिकारी व सदस्य ललित कुमार, पायल जोशी, मीनाक्षी जोशी, पीएस फर्त्याल, हरीश जोशी, चंचल कोरंगा, जगदीश पपनै, दीप पांडे, गायत्री, हेमलता, तरुण लुमियाल आदि मौजूद रहे। कार्यकारिणी का चुनाव मंडल अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, सचिव ललित मोहन शर्मा की देखरेख में हुआ और सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुन लिये गए।
अंसारी अध्यक्ष, उत्तम सचिव

बागेश्वर: डिप्लोमा इंजीनियर संघ बागेश्वर की जिला कार्यकारिणी का भी एक स्थानीय होटल में बैठक कर किया गया। जिसमें शाहनवाज अंसारी अध्यक्ष और विपिन कुमार सैनी उपाध्यक्ष चुने गए। इनके अलावा उत्तम सिंह सचिव, भूपेंद्र कुमार रवि वित्त सचिव बनाए गए हैं। पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इंजीनियरों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव काम करने का निर्णय लिया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी, प्रांतीय महासचिव चितरंजन जोशी, मंडल सचिव धीरज कुमार, प्रांतीय वित्त सचिव, राकेश कुमार, मंडल सचिव ऋषभ साह, दरवान फस्वार्ण, लक्ष्मण राम, अनिल तड़ागी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *